राजस्थान में सेना वाहन पलटने से पूर्णियाँ का जवान शहीद

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़ 

बड़हरा कोठी। प्रखंड क्षेत्र के लतराहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 बठैली गांव निवासी शिक्षक जगदीश टुडु के पुत्र बीएसएफ में कार्यरत 31 वर्षीय जवान कमलेश्वरी टुड्डू की जैसलमेर राजस्थान बॉर्डर पर गुजरात जाने के दौरान गाड़ी पलटने से मौत हो गयी है। बड़हरा कोठी प्रखंड के लाल के शहीद होने की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में मातम छा गया है। वही शहीद जवान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। शहीद जवान अपने पिता का छोटा पुत्र था

शहीद जवान का बड़ा भाई गया में बीएमपी में कार्यरत है तथा पत्नी धमदाहा प्रखंड के अमारी मध्य विद्यालय में शिक्षिका है। मृतक शाहिद जवान को 4 वर्षीय जयंत टुड्डू तथा 2 वर्षीय त्रिशान्त टुडू दो पुत्र है। शाहिद जवान के पिता जगदीश टुडु ने बताया कि हमे गर्व है कि मेरा पुत्र भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। वह 2011 से भारत माँ की सेवा में बीएसएफ में कार्यरत था। मेरा बड़ा पुत्र भी बीएमपी में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि कल तक शव गांव पहुंचने की संभावना है। मृतक जवान के घर पहुंच शोक संवेदना देने वालों में शामिल जाप नेता तथा पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुश्मनों से मुकाबला करते हुए

बठैली के लाल के शहादत से बठैली गांव सहित बड़हरा प्रखंड एवं पूर्णिया जिला की धरती गौरवान्वित हुआ है। जहां ऐसे वीर लाल का जन्म हुआ था जिन्होंने देश की रक्षा में जान तक का परवाह नही किया। मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लतराहा के पूर्व मुखिया कौशल यादव, वार्ड सदस्य संजय मंडल, पैक्स अध्यक्ष दशरथ मंडल, पूर्व सरपंच के सी मल्लिक, लतराहा पंचायत के मुखिया पति हीरा पासवान सहित अन्य गण्यमान एवं बठैली ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *