गैस सिलेंडर में लगी आग भागने का मौका नहीं 3 झुलसे, लाखों की संपत्ति खाक

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

बड़हरा कोठी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतसारा पंचायत के वार्ड संख्या 2 देवरी गांव में खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से पांच घर एवं उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया तथा आग में झुलसने से दो महिला एवं दो पुरुष घायल हो गया है। पीड़ित परिवार द्वारा बड़हरा थाना एवं अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया है। इस सम्बंध में अंचल निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन मिलने पर नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार पूर्वाह्न विजय यादव फौजी के घर मे खाना बनाया जा रहा था

खाना बनाने के दौरान आग बगल रखे गैस सिलेई में पकड़ा और जब तक आग को बुझाया जाता तब तक आग पूरे घर मे फैल चुका था और घर धु धु कर जलने लगा। परिजनों द्वारा घर मे आग लगा देख हल्ला कर ग्रामीणों को बताया गया और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग विकराल रूप धारण कर अगल बगल के सदानंद यादव, भूषण यादव और अमर कुमार यादव के घर को भी अपने आगोश में लेने लगा और घर मे रखा फर्नीचर, नगदी, जेवरात, कागजात सहित सारा सामान धु धु कर जलने लगा

आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का जद्दोजोहद करते हुए अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही धमदाहा से पहुंची दमकल गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान विजय कुमार यादव फौजी, निर्जला देवी,मुस्कान कुमारी और विजय कुमार आग में झुलसने से गंभीर रूप से जख्मी होगया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *