केवल 1 लाख रुपए देकर अपने घर ले आएं Maruti Baleno CNG, जानें – फीचर्स और माइलेज..


डेस्क : Maruti Suzuki पेट्रोल के साथ अपनी CNG कारों का दायरा भी बढ़ाती जा रही है. कंपनी ने हाल ही में बलेनो का CNG वर्जन (Maruti Baleno CNG) लॉन्च किया है. Baleno CNG को दो वेरिएंट- Delta और Zeta में लाया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये (X-शोरूम) है. गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. अगर आप भी Maruti Baleno CNG खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI कैलकुलेटर लेकर आए हैं.

1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI :

1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI : यहां हम उदाहरण के लिए डाउन पेमेंट की रकम 1 लाख रुपये तक रख रहे हैं. इसके अलावा लोन की अवधि भी 5 साल और ब्याज दर 10 फीसदी मानकर चल रहे हैं. हालांकि आप अपने हिसाब से डाउनपेंमेंट, लोन अवधि और ब्याज दर को भी कम ज्यादा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बलेनो CNG के Delta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 9.29 लाख रुपये और Zeta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 10.32 लाख रुपये तक है.

इंजन और इसका माइलेज :

इंजन और इसका माइलेज : आपको बता दें कि Baleno में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CNG मोड में 77 PS की पावर और 98.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 1 किग्रा CNG में 30km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करेगी.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *