जगधात्री, माता को दी गई नम आंखों से विदाई

बाराहाट/ऋषभ

 बांका : बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के पथरा गांव तीन दिवसीय जग दात्री महोत्सव का का समापन हो गया माता के जयकारा लगाते हुए प्रतिमा विसर्जन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालु हो भी एकत्रित हुई थी जिसमें सभी व्यक्ति की आंखें नम हो गए माता के विसर्जन काफी उत्सुकता के साथ हुआ सभी लोग हैं

के मन में इस पूजा को लेकर काफी श्रद्धा सुमन थे गांव में 3 दिनों तक भक्ति में का माहौल बना हुआ था आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी इसको लेकर काफी खुशी खुशी थी स्थानीय युवा कलाकार के द्वारा भी पूजा समारोह के दौरान कार्यक्रम जागरण का आयोजन किया गया था सभी लोग इसको देखने के लिए आए हुए

थे जिसमें कई कलाकारों ने अपना योगदान दिया मूर्ति विसर्जन के दरमियान गाजे-बाजे के साथ रास्ते भर सभी कोई झूमते हुए माता को विदाई दिया इसमें मुख्य रूप से भूमिका, रजनीश आनंद घनश्याम मंडल मणिकांत कुमार आशीष कुमार राजेंद्र ठाकुर यश मंडल सभी शामिल थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *