आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित

आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय कर दी गई है. जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित पदाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निदेशित किया गया है. इस सृजन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र /छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहँदी, क्विज,विद्यालय सजावट, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं पौधा रोपण तथा गौतम बुद्ध एवं महावीर के जीवन पर चर्चा, योग, कुस्ती, पाक कला आदि का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है.नगर निगम/ नगर परिषद/नगर पंचायत द्वारा सभी चौक चौराहों पर आकर्षक सजावट तथा साफ़ सफाई किए जाने के निदेश दिए गए हैं. सृजन दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले कृषकों का सम्मान तथा एक किसान गोष्ठी का आयोजन जिला कृषि कार्यालय में होगी. जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा एवं परियोजना निदेशक ,आत्मा को इस हेतु निदेशित किया गया है. इस अवसर पर जिला के युवा उद्यमियों के बीच मेगा ऋण वितरण का आयोजन महाप्रबंधक, जिला उद्दोग केंद्र, नालंदा के नेतृत्व में आर0आई0सी0सी0 राजगीर में किया जाएगा. डी0पी0 एम0 जीवका के नेतृत्व में जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में शराब बन्दी सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
समाहरणालय में ट्यूनिंग लाइट से सजावट का कार्य किया जायेगा.

See also  स्वतंत्रता दिवस पर 1095 पीएम आवास योजना लाभार्थियों को गृह प्रवेश किया गया

Leave a Comment