डेस्क : मोबाइल नेटवर्क आपरेटरों ने अब अपने प्लान लगातार महंगे करने शुरू कर दिए हैं। 2 GB रोज वाले प्लान के लिए भी 300 रुपए तक हर महीने उपभोक्ताओं को देने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको 75 दिन यानी ढाई माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ ही अनलिमिटेड और हाई स्पीड डाटा भी सिर्फ 275 रुपए में मिले, तो कैसा लगेगा? यही नहीं आफर में आपको और भी बहुत कुछ बिल्कुल मुफ्त में मिलने वाला है।
30 से 60 ABPS की हाई स्पीड :
30 से 60 ABPS की हाई स्पीड : यह प्लान आफर कर रही है भारतनेट फाइबर। भारतनेट फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को शुरुआत में सिर्फ 275 रुपए एवं GST पे करना होता है। इसके एवज में 30 MBPS/ 60 MBPS हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा और वाइस कॉलिंग 75 दिनों के लिए मिलती है। यह कनेक्शन लेने पर माडम और एक लैंडलाइन फोन सेट भी आपको मुफ्त में ही मिलता है।
शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे :
शुरुआती आफर में मिलते हैं यह फायदे : भारतनेट फाइबर का यह शुरुआती ढाई माह के लिए आफर है। बाद में ग्राहकों को फाइबर बेसिक प्लान 449 या फाइबर बेसिक प्लस प्लान 599 ऑप्ट भी करना होता है। यह सेवा BSNL के माध्यम से गांवों में दी जा रही है। BSNL ग्राहकों तक यह सेवा अपने चैनल पार्टनर भारतनेट उद्यमी के द्वारा प्रदान करती है।