दूसरे दिन भी निगरानी के हत्थे 1.50 लाख घुस लेते कानूनगो सर्वे कर्मचारी धराया

 

IMG 20221109 WA0210  

पूर्णियाँ/प्रवीण भदौरिया

पूर्णियाँ में निगरानी विभाग लगातार दूसरे दिन भी अपनी कार्यवाई की है। बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी याना कांड सं0-059/2022 दिनांक 07.11.2022 में श्री सौरव कुमार, कानूनगो, अंचल बनमनखी, जिला पूर्णियाँ को एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत भवन, धरहरा स्थित सर्वे शिविर, थाना- जानकीनगर, पूर्णियाँ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है

IMG 20221019 WA0141  

इस बाबत निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि परिवादी अशोक कुमार भगत, पिता स्व० पृथ्वी चन्द्र भगत, ग्राम+पो०+याना बनमनखी जिला पूर्णियाँ द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी सौरव कुमार, विशेष सर्वेक्षण-सह- बन्दोवस्त पदाधिकारी कानूनगो अंचल बनमनखी, जिला पूर्णियाँ द्वारा जमीन सर्वे में नाम चढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया

IMG 20221019 WA0140  

आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री गोपाल कृष्ण, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सौरव कुमार, कानूनगो को 1,50,000/- रु0 रिश्वत लेते पंचायत भवन, धरहरा स्थित सर्वे शिविर, थाना- जानकीनगर,पूर्णिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपत्यापित किया जायेगा।

See also  बुद्ध रविदास अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले सविधान चर्चा की गई।

Leave a Comment