प्राथमिक विद्यालय आगाटोला में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

IMG 20221110 WA0159 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पूर्व: प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आगाटोला में बुधवार को प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी का सेवानिवृति के पश्यात विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सदर विधायक विजय खेमका,जदयू जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो,जीप उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह,राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक सुमन कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षिका अर्चना देव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नन्दन प्रसाद,बैधनाथ मेहता आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो प्रवेज आलम तथा मंच का संचालन प्रो कमलेश्वरी प्रसाद मेहता ने किया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि जब सम्मान समारोह होता है

19X10.3%20(53) पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

हर कोई की इच्छा होती है सम्मान समारोह का हिस्सा बनूँ। देश के चर्चित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि आदमी थकता है तब जब उसकी जीवन की यात्रा समाप्त हो जाए उससे पहले आदमी थकता नहीं है। और सेवानिवृत्त आप सरकारी सेवा से हो सकते हैं लेकिन सामाजिक सेवा से आप को सेवानिवृत्ति नहीं मिल सकती और समाज की सेवा ही परम धर्म होता है इसलिए सामाजिक सेवा से शवों को हमेशा जोड़कर रहना चाहिए अनीता दीदी ने जो विद्यालय को सजाने और संवारने का काम किया है मुझे आशा है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी इस विद्यालय के बच्चों तथा समाज के बच्चों पर हमेशा नजर रखेंगे और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे वहीं उन्होंने सभी अभिभावकों से भी आग्रह किया कि आप सभी अपने अपने बच्चों को समयानुसार विद्यालय भेजें सरकार के द्वारा बच्चों को मुफ्त भोजन मुफ्त किताबें पोशाक आदि की सुविधा दी जा रही है इसका लाभ बच्चों को सही रूप से मिलता रहे। वही लोगों को संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो ने भी सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

उन्हें लगातार शिक्षा से जुड़े रहने का आग्रह किया तथा उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को भी बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और प्रोत्साहित करने के लिए कहा वही जिला परिषद के उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में वैसे अभिभावकों को भी सम्मान करना चाहिए जो अपने बच्चों को हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी को शुभकामना देते हुए कहा कि आप भी सेवानिवृत शिक्षिका अर्चना देव के जैसा बच्चों को हमेशा शिक्षा दान करते रहें यही हम लोगों की इच्छा है।मौके पर दिलीप मेहता,प्रधानाध्यापक सह डीडीओ पोरस यादव ,सेवा निवृत्त शिक्षक ज्ञानेश्वर झा, डॉ विश्वनाथ मेहता,प्रो चंदन विश्वास, योगेंद्र यादव,डॉ सतीश कुमार साह,चांदी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता,सिंघेश्वर मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,बैधनाथ सिंह,मनोज मोनू,मो मुख्तार आलम,मो अब्वास,रामचन्द्र सिंह,उप मुखिया राजेन्द्र मेहता,मो इस्लाम,पूर्व सरपंच गुंजन कुमारी, विद्यालय के अध्यक्ष मो फिरोज अंसारी,उप सरपंच अशोक मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

See also  युवती अपहरण मामले में एक गिरफ्तार

Leave a Comment