आमसभा में उठा पंचायतों की ज्वलंत समस्या

 

IMG 20221111 WA0089  

पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार

श्रीनगर – श्रीनगर प्रखंड  क्षेत्र के जगैली पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग बिहार, अपर सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के आलोक में ग्राम पंचायत जगैली के पंचायत भवन में मुखिया श्रीमती शबनम आरा के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना कार्यक्रम (GPDR) के अंतर्गत सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया

19X10.3%20(53)  

इस आम सभा में पंचायत सचिव अरविंद भगत, पीआरएस बंकिम कुमार, कार्यपालक सहायक सुजाता कुमारी, किसान मित्र रूपा कुमारी, किसान सलाहकार विद्यानंद सिंह, उपमुखिया रानी देवी, बिपीन शर्मा, मो.असलम, मो. आरिफ़,आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के बारे में बताते हुए मुखिया जी ने बताया जिस भी व्यक्तियों का लेबर कार्ड, काला कार्ड, वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन, सड़क, गली, सामुदायिक भवन, विवाह भवन  आदि किसी भी तरह के समस्या समाधान यथा संभव किया जाएगा। वहीं सभा में मो. मंसूर आलम ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करा 

IMG 20221012 WA0182  

साथ ही स्वच्छता के बारे में बताते हुए मंसूर आलम ने बताया कि दसकों पूराना विद्यालय जहां से पढ़ कर बहुत व्यक्ति आज बड़े बड़े पदों पर पहुँच गया वह स्कूल के पास गंदगी व कूड़ा से भरा हुआ इस विषय पर भी ध्यान देने को कहा । इस कार्यक्रम में पंकज गोस्वामी, प्रभात गोस्वामी, अम्बिका मंडल, जितेंद्र गोस्वामी, मो. शहज़ादा, नज़ीर परवाना, मंज़ूर आलम, पिंकू गोस्वामी, मो. अकरम, मनोरमा देवी, मसुरी देवी, पन्नेलाल रजवाड़, बद्री शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हुए ।

See also  जेसीबी से बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

Leave a Comment