नि:शुल्क फाइलेरिया जांच शिविर

IMG 20221111 WA0086 कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला। फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर बल्थी महेशपुर चौक स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रात्रि रक्त संग्रह अभियान के तहत 184 लोगों का सेंपल इकट्ठा किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरलाल के द्वारा फाइलेरिया से बचाव समेत इसके कारण एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गयी

IMG 20221019 WA0141 कुरसेला/मणिकांत रमन 

इसके साथ ही इसके लक्षण दिखने पर तत्काल जांच करवाने के बाद चिकित्सा परामर्श लेने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया गंभीर बिमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस बिमारी का कोई प्रयाप्त इलाज संभव नहीं है

IMG 20221019 WA0140 कुरसेला/मणिकांत रमन 

लेकिन इसकी शुरुआती पहचान कर रोका जा सकता है। शिविर में डॉ कमर हाशमी, हेल्थ वर्कर विनय कुमार मोदी, अशोक कुमार पासवान एवं विनय कुमार झा उपस्थित थे।

See also  गंदगी का हुआ भरमार, जीना हुआ बेकार।

Leave a Comment