करोड़ो खर्च के बाद भी जल नल योजना का शुद्ध जल से वंचित है लोग

IMG 20221111 WA0091 बायसी/मनोज कुमार

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ: बायसी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगामा के मरुवा गांव में डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारी पवनेश्वर महतो ने निरीक्षण किया और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बनगामा पंचायत में जल नल योजना का स्थिति असंतोष पाया गया है आज भी सैकड़ों घर में जल नल योजना का कनेक्शन नहीं पहुंचा है और आज भी लोग जल नल योजना के लाभ से वंचित हैं वहीं उन्होंने बताया कि जो भी कमियां हैं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों का कहीं ना कहीं लापरवाही है

IMG 20220923 WA0001 बायसी/मनोज कुमार

इसे सुधारने की आवश्यकता है वहीं उन्होंने कहा कि जो भी यहां से शिकायतें आई हैं पूर्णिया जिला पदाधिकारी को सोंपा जाएगा और यथाशीघ्र कार्रवाई कराने की मांग किया जाएगा वही मौके पर पंचायत मुखिया अबू जफर ने बताया कि जल नल योजना का 5 वर्ष होने के बावजूद 50% लोगों के घर तक जल नल योजना का लाभ पहुंचा संवेदक और पीएचडी विभाग करने की लापरवाही से लोग परेशान हैं

IMG 20220927 WA0128 बायसी/मनोज कुमार

यहां तक कि ऑपरेटर को भी ससमय भुगतान नहीं किया जाता जिसके कारण ऑपरेटर भी इस कार्य पर ध्यान नहीं देते स्थानीय ग्रामीण लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं परंतु सुनने वाला भी कोई नहीं है अब देखना यह है कि जिला पदाधिकारी के इस मुहिम में जल नल योजना की स्थिति में क्या प्रभाव पड़ता है।

See also  National Scholarship 2022: छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप,15 नवंबर तक करें अप्लाई

Leave a Comment