नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है।

एंकर–नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के एन एच 20 के किनारे बाजार समिति के पास की है जहां अज्ञात चोरों ने जनता गैरेज के पीछे से सेंधमारी करके डेढ़ लाख की बैटरी चोरी कर ली। घटना के संबंध में एस एस वैक्सी शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने बताया कि इस शोरूम के पास ही जनता गैराज है जहां ई-रिक्शा और टेंपो का सर्विसिंग होता है। इसी गैरेज के अंदर लगे नई ई-रिक्शा 12 बैटरी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

बताया जाता है कि इस जनता गैराज के अंदर ई रिक्शा का गोदाम भी है,इसी गैरेज के अंदर लगी 3 ई रिक्शा की अज्ञात चोरों ने 12 बैटरी चुरा लिया। शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने यह भी बताया कि इलाके के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। 1 दिन पूर्व शोरूम के संचालक के द्वारा इन नशेड़ीयो को डांट फटकार लगाई गई थी।

प्रथम दृष्टया में इस चोरी के पीछे की इन नशेड़ियों की हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जयसवाल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है निश्चित तौर पर चोर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

See also  बस 1 लाख देकर घर ले जाइए Maruti Alto CNG – देती है 35Km ki माइलेज, जानें – फीचर्स और लुक..

Leave a Comment