न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

आज की तारीख में बेटियां सभी क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ अपना परचम लहरा रही हैं। इस कारण बेटियों को बेटे से कम नहीं आंका जाता। कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इसी तरह का वाक्या रविवार को बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला में सामने आया। जहां बेटी को जनन पर ससुराल का दरवाजा बहू के लिए बंद कर दिया गया।

न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज की मांग कर रहा था। गर्भवती होने पर मायके पहुंचा दिया। जब बेटी को जन्म दी तो मुंह मोड़ लिया। प्रताड़ना से आहत हो महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *