नीतीश कुमार बने दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी की प्रखंड कमिटी का चुनाव राज्य संघ के निर्देश पर मध्य विद्यालय धीमा अजा के प्रांगण में विभिन्न पदों पर चयन को लेकर किया गया. चुनाव पुनर्गठन संघ की मजबूती को लेकर नए सिरे से गठन और विस्तार करने को लेकर किया गया. इस मौके पर प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित हुए एवं उनके मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ.चुनाव में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना अपना मत देकर चुनाव संपन्न कराया. संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में शंखनाद से पुनर्गठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू की गई. सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष के द्वारा पूर्व प्रखंड कमिटी को भंग किया गया

फिर नए सिरे से शिक्षक संघ की कार्यवाही, पुनर्गठन विस्तार के कार्यकारिणी के दायित्व पर चर्चा हुई.सदन में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसका समर्थन करते हुए स्वागत किया. सर्वसम्मति से पूर्व में रहे प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार पुनः निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. प्रखंड सचिव पुनः ललन कुमार निराला को बनाया गया. इसी तरह पूर्व के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार को निर्विरोध शिक्षकों का समर्थन मिला एवं उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष पद पर आसीन किया गया. इसी तरह पूर्व के प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा को निर्विरोध चुना गया.जिला प्रतिनिधि पद के लिए शकील आलम, शोभा सिंह एवं सतीश कुमार जायसवाल निर्विरोध चुने गए.वहीं लक्ष्मी प्रसाद मंडल को जिला प्रतिनिधि बनाया गया

संयुक्त सचिव फरहान हसन,आलोक रंजन, विष्णु प्रताप एवं शशि भूषण कुमार का चयन सदन में मौजूद सभी शिक्षकों के मत से किया गया. बाकी बचे पदों का चयन प्रखंड कमिटी बैठक कर जल्द ही पुरा कर विस्तार करेगी. इस मौके पर बनमनखी प्रखंड कमिटी के सभी सदस्यों के अलावे मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल,रूपौली प्रखंड से जिला प्रतिनिधि प्रियतम कुमार यादव,अनंत कुमार,धमदाहा प्रखंड से मीडिया प्रभारी संतोष कुमार का गरिमामयी उपस्थित रहा.इनके अलावे शिक्षकों में राजा सिंह मो जमीर अनवर,अंजय कुमार सिंह,अनिल कुमार,संतोष कुमार,हर्ष वर्धन राय,राजेश कुमार, मनोज यादव आदि शिक्षिक मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *