बाल दिवस के अवसर पर सेवा फॉर ऑल की तरफ से बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल का वितरण

 

कटिहार/आकिल जावेद

आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर कटिहार शहर के वार्ड संख्या 3 मे मदरसों मे पढ़ कर तालीम हासिल कर रहे सभी बच्चों के बीच एन एम एस एफ और सेवा फाॅर आल की मदद से  बहुत ही उम्दा क्वालिटी की नोट बुक, पेंसिल, रबर,कटर का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया

सेवा फाॅर आल के अध्यक्ष मसूद रजा खान ने कहा कि उनकी ये कोशिश है कि वो अपने संगठन के माध्यम से अपने जिले कटिहार समेत पूरे सीमांचल मे शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करेंगे

मौके पर एनजीओ के सचिव जुनैद खान,  कोषाध्यक्ष  सनादीर हक, सेटलर सोहेल फातमी, उपाध्यक्ष शयान खान, सैदुल इस्लाम, एहतेशाम अशरफ  समेत सेवा फाॅर आल के सभी सदस्य और वार्ड के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सेवा फाॅर आल संस्था वर्षों से कटिहार जिले में लगातार समाजसेवा कार्य करते आ रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *