आ गया Airtel का 65 रूपए वाला प्लान – 30 दिनों तक मिलेगा डाटा और कॉलिंग..


न्यूज डेस्क : भारत में कई निजी टेलीकॉम कंपनियां है। इनमें एयरटेल काफी दिनों से लोगों को अपनी सेवा दे रही है। इसी कड़ी में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लेकर आया करती है। ऐसे में कंपनी ने एक नया डाटा वाउचर पेश किया है। इस डाटा वाउचर की कीमत 65 रुपए है कंपनी की ओर से यह प्लान ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए लाया गया है। ऐसे में आइए इस प्लान की विशेषताओं को जानते हैं।

Airtel का 65 रूपये वाला डाटा plan :

Airtel का 65 रूपये वाला डाटा plan : एयरटेल इस डाटा प्लान को हाल ही में लॉन्च किया है। यह प्लान 65 रुपए में उपभोक्ताओं को डाटा प्रोवाइड करेगा। इसमें 4GB डाटा दिय जाएगा। बता दें कि यह प्लान ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें अधिक डाटा की आवश्यकता होती है। ऐसे ग्राहक इस डाटा वाउचर प्लान को अपना सकते हैं। इसमें आपको 4GB डाटा मिलती है। इसकी वैधता की बात करें तो यह एक दिनों के लिए नहीं बल्कि जब तक आपके मौजूदा प्लान चलेगा तब तक आप इस्तेमाल कर सकेंगे

इस प्लान की वैधता को उदाहरण के साथ समझे तो मान के चलिए आप 28 दिनों की वैधता वाली प्लान लेकर बैठे हैं। ऐसे में इस प्लान की वैधता 15 दिन और बच्ची है और आपको इस डाटा वाउचर की आवश्यकता हुई और आप रिचार्ज किए उसकी वैधता बाकी के बचे 15 दिन तक रहेगी। यानी यदि आप महीने के 3 तारीख को ही 65 रूपये का रिचार्ज डाटा वाउचर खरीदते हैं तो इसकी वैधता पूरे महीना आपको मिलेगी। अधिक डाटा यूज़ करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह प्लान बेहतर साबित हो सकता है। ऐसे में आपको बार-बार डाटा वाउचर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *