जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां में बाल दिवस का आयोजन |

IMG 20221115 WA0140 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां जिले के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया | जिसमें छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया | कार्यक्रम के आयोजन का उदेश्य मनोरंजन के साथ कुछ व्यावहारिक ज्ञान बच्चों तक पहुँचाना था | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ शैलजा त्रिवेदी जी ने छात्रों को संबोधित किया और बाल दिवस की शुभकामनाएं दी 

IMG 20220414 WA0064 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

कार्यक्रम में गायन, नृत्य के साथ साथ लघु नाटक का आयोजन भी किया गया था | इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों ने ही भगा लिया | बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र दर्शक बने थे, और सभी शिक्षक अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे | विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया |  उसके तुरंत बाद शिक्षकों की दो अलग टीमों ने दो लघु नाटकों का मंचन किया

IMG 20221108 WA0144 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

इसके अतिरिक्त बाल दिवस के इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों के बीच एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्रों की टीम को १० ओवर में १८१ रनों का लक्ष्य दिया | जिसे छात्रों की टीम ने दसवें ओवर की पहली बॉल पर ही पा लिया | छात्रों की टीम से मोहम्मद हमज़ा हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाये |इस मैच के साथ ही बाल दिवस का ये आयोजन शान्ति पूर्ण ढंग से समाप्त हुई |

See also  Indian Railway : इस कंपनी को मिलेगा Vande Bharat Express का ठेका? जानें –

Leave a Comment