रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियाँ: कसबा प्रखंड के लखना पंचायत के मुखिया मो. अनवर आलम कम समय में बनाई अपनी एक बड़ी पहचान ,मुखिया मो.अनवर ने अपने पंचायत की सबसे बड़ी समस्या सड़क पर गद्दे को अपने पैसे से उसमे मिट्टी भरवाया,टूटे शौचालय का मरम्मत करवाया,कई विधवा को पेंशन नहीं मिल रहा था उसका सारा कागज प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया,इंदिरा आवास का बाकी किस्तों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुवे जल्द से जल्द बकाया किस्त दिलवाने का मांग करते
हुवे कहा अगर समय पर किस्त मिल जाएगा तो मकान पूरा करके गरीब ठंड में अपने घर में रहेगा ,ऐसे कई जन कल्याण कार्य किया जिससे कम समय में ही सभी का चाहता बांग्ला ,वांही मुखिया मो.अनवर ने कहा कि मेहनत से कीजिए सफलता जरूर एक दिन मिलेगी .अगर आप असफलता से निराश हो चुके हैं और ऐसा सोच रहे हैं कि सबकुछ यहीं खत्म हो गया तो सफल व्यक्तियों के जीवन से सीख ले सकते हैं. आपको पता चलेगा कि आप जिन सफल व्यक्तियों की तरह सफल होना चाहते हैं
उन्हें अपने जीवन में कितनी असफलता देखी और उसके बाद सफल हूए। मुखिया अनवर आलम ने कहा कि जब से हमको पंचायत की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दिया है तभी से पंचायत के लोगों के लिए हम हमेशा सेवा के लिए तत्पर हैं और सरकार की जो कल्याणकारी योजना है जनता तक पहुंचाने के लिए हम हमेशा प्रयास करते हैं और करते रहेंगे।