बेगूसराय में 12 हजार युवाओं को अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका – चेक करें पूरी डिटेल..


अगर आप भी भारतीय सेना (Indian Army ) में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की कटिहार में 18 नवंबर से 1 दिसम्बर तक भर्ती रैली होने वाली है। जिसमे बेगूसराय के 12 हजार 800 युवा अग्निवीर बन सकते हैं।

बताते चलें कि कटिहार में होने वाले सेना भर्ती कैंप के निदेशक कर्नल विभूति पाठक ने बेगूसराय के DM को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है की 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अलग-अलग तिथियों में विभिन्न पदों पर 12 हजार आठ सौ 27 अग्निवीरों की भर्ती होगी।

इस भर्ती में 20 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 5305, 24 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 564 (केवल तेघड़ा तहसील), 25 नवम्बर को टेक्निकल (टीईसीएच) के 453, 26 नवम्बर को सोल्जर क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्निकल (सीएलके/एसकेटी) के 1135, 27 नवम्बर को ट्रेडमैन (टीडीएन) के 739 तथा 30 नवम्बर को सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट एवं सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) के 4631 पदों पर भर्ती के लिए कैंप में शामिल हो सकते हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *