पति ने पत्नी से माँगा बेटा पैदा करने की गारेंटी

FB IMG 1668779042360 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

शुक्रवार को पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया, जिसमें एक पति ने अपने गर्भवती पत्नी से बेटा पैदा करने की गारंटी माँगी। भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर की एक विवाहिता की शिकायत थी कि उसका पति जो डगरूआ थाना किशनपुर में रहता है, उसे बराबर धमकी देता है कि तुमको अब छोड़ देंगे। क्योंकि बार बार तुम बेटी पैदा कर रही हो। अभी 2 बेटी है, अगर तीसरी हुई तो तुम्हे तलाक दे दूंगा। इसलिए गारन्टी दो की इसबार बेटा पैदा करोगी

IMG 20221113 WA0025 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बार बार पत्नी को प्रताड़ित करते हुए उसे घर से भगा दिया। जिसके बाद महिला ने इंसाफ के लिए पूर्णियाँ एसपी का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद दोनो पक्ष को नोटिस कर केंद्र में बुलाया गया। पत्नी ने केंद्र के समक्ष अपने ऊपर बीते कहानी को सुनाया और बताया कि उसके 2 बेटी और उसका भरण पोषण उसका पति नहीं करता है, अब तक एक रुपया तक नहीं दिया। महिला की सारी बात सुनकर केंद्र ने पति को समझाया कि अगर बेटी हो रही है तो इसमे महिला का कहाँ दोष है? अगर आगे फिर भी इस बात का ताना देकर प्रताड़ित किया तो पति के ऊपर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है। केंद्र ने कहा कि दोनो बेटी भी उसी के बच्चे है जिसका लालन पोषण करना उसकी जिम्मेदारी है। दोनो को समझाने के बाद पति पत्नी साथ रहने को राजी हो गए

IMG 20221110 WA0168 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

वही पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 28 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 12 मामले निष्पादित किए गए 7 मामलों में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर बसा दिया गया। 5 मामले के पक्षकारों को सलाह दी गई की वे थाना थाना अथवा न्यायालय की शरण ले सकते हैं। मामला को सुलझाने में केंद्र संयोजिका सहमहिला थाना अध्यक्ष किरणमाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र शाह जीनत अमान, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता अहम भूमिका निभाई।

See also  सोना खरीदने का अच्छा मौका, चांदी और सोने दोनों में हुई भारी गिरावट

Leave a Comment