रुपौली।विकास कुमार झा
एक तरफ सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर नित्य प्रति दिन सुधार करने का दावा करतीं हैं राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्र शेखर यादव, वही दूसरी तरफ सरकार के ही शिक्षक विद्यालय में हाजिरी बनाने के बाद नेता गिरी के लिए स्कूल छोड़ रफ़ूचक्कर हो जा रहे हैं, हों भी क्यों ना जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक का संरक्षण प्राप्त हो,यह हाल है मध्य विद्यालय बाकी की जहां पर विद्यालय से शिक्षक रविंद्र यादव हाज़िरी बनाने के बाद विद्यालय से निकल जाते हैं, वही जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियामत रदाफ से पुछा गया तो उनका जवाब सरकार की दावे की पोल खोलने के लिए काफी है,
मध्य विद्यालय बाकी के प्रधानाध्यापक नियामत रदाफ उक्त शिक्षक के बारे में भी बोलने से डर रहे थे, कैमरे के सामने तो मानों प्रधानाध्यापक नियामत रदाफ को सांप सूंघ गया हो कुछ बोलने के लिए हर हमेशा अपने दबंग शिक्षक को बचाने का नाटक करते दिखे प्रधानाध्यापक, वही ग्रामीणों मोहम्मद रफीक आलम ने तो विद्यालय की पूरी व्यवस्था की पोल ही खोलकर रख दिया उन्होंने जो आरोप लगाया वह सिस्टम पर सीवीलिया निशान खड़ी कर रही है, उनके द्वारा विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई नहीं होने की बात बताई गई तो वहीं शिक्षक की उपस्थिति पर भी प्रशन चिन्ह उन्होंने लगाया, ग्रामीणों ने बताया विद्यालय में शिक्षक रहते कहां है।
अब इसे तो यही जाहिर हो रहा है, मध्य विद्यालय बाकी के शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं,जो कहीं ना कहीं गंभीर मामला है। वहीं इस संबंध में जब प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से बात किए तो उन्होंने कहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक किया कर रहे हैं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात करते हैं, विद्यालय से हाज़िरी बनाकर शिक्षक का चलें जाना गंभीर मामला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से जब विद्यालय से शिक्षक गायब रहने के बारे में बात किए तो उनका कहना हुआ मामले की जांच कर करी कारवाई की जाएगी।