हसनगंज ई किसान भवन में बीज वितरण करते कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार।

IMG 20221118 210355 हसनगंज - नवाज शरीफ 

हसनगंज – नवाज शरीफ 

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन प्रांगण में कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की अगुवाई में रवि महोत्सव तहत क्षेत्र के किसानों के बीच राई-सरसों मिनी कीट का वितरण किया गया. यह कीट उन किसानों को दिया गया जो भारत सरकार से निबंधित किसान हैं. मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत किसानों को फ्री में राई सरसों मिनी कीट का वितरण किया जा रहा है

IMG 20221113 WA0043 हसनगंज - नवाज शरीफ 

. जिसमें एक भी पैसा किसानों से नहीं लिया जा रहा है. इस योजना का लाभ क्षेत्र के किसान आसानी से प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही बताया कि बीज वितरण का लक्ष्य पूरे प्रखंड क्षेत्र में 200 किसानों में करना है जिसमें आज तक लगभग 165 किसान लाभुकों को मिनी किट उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर किसान सलाहकार व डाटा ऑपरेटर मनोरंजन कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

See also  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- मंदिर में मोबाइल फोन पर लगाया प्रतिबंध, जानें – नया नियम..

Leave a Comment