कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

एक बड़ी खबर नालंदा जिले इलाके के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव एवं हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हिलसा डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया है कि मृतक उप सरपंच पति ललित यादव के सर पर तीन जख्म के निशान हैं जिसे यह प्रतीत होता है कि उनके सर में गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

जिससे घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है। वही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जहां पर ललित यादव का शव पाया गया है उसके आसपास खून के एक धब्बे दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ उप सरपंच पति की हत्या कहीं और की गई है और शव को खजुरिया बाबा के पास शव को खेतों में फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच पुलिस कर रही है। निश्चित तौर पर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दे दिया। बताया जाता है कि उप सरपंच पति ललित यादव अपने ससुराल गए थे वही मोबाइल पर फोन आने के बाद अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

See also  आदेश को ताक पर 3 घंटे सड़क जाम कर दिखाते रहे करतब प्रशासन मूकदर्शक बनेन

Leave a Comment