बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ मे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नदीम ने कहा कि बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 46 वाॅ राज्य सम्मेलन 11-13 नवंबर 22 को पटना मे सम्पन्न हुआ जिसमे नालंदा जिला से संजय कुमार राज्याध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह संयुक्त मंत्री संघर्ष समिति एव मीना कुमारी उपसंयोजिका के पद पर निर्वाचित हुए हैं का मै नालंदा की धरती पर स्वास्थ्य कर्मियो की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूॅ ,स्वागत करता हूँ।
अध्यक्ष के अनुरोध पर संजय कुमार जिलामंत्री सह राज्याध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य संघ के निर्णयानुसार 29 नवंबर को पुराना पेंशन,सेवा का नियमितीकरण,प्रोन्नति , आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने , संविदा-ठेका कर्मियो , स्कीम वर्कर्स को 26000/रू प्रतिमाह न्यूनतम वैधानिक मज़दूरी सहित अन्य सवालो को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के समक्ष महाधरना का कार्यक्रम निर्धारित है ।
10 दिसम्बर 22 को बिहार राज्य आशा एव आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्त्ताओ की छटनी पर रोक लगाओ ,आशा को सरकारी सेवक का दर्जा दो सहित कई मांग को लेकर माननीय मुख्यमन्त्री बिहार सरकार के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है ।संघनीति के साथ कार्यक्रमो को सफल बनाया जाय।
उपस्थित सदस्यो ने संघ के राज्य सम्मेलन मे निर्वाचित पदाधिकारीगण का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि राज्य संघ के प्रस्ताव का हम समर्थन करते है ,हमसभी बङी संख्यावल के साथ पटना पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायेगे ।बैठक को राजेश कुमार सिंह, मीना कुमारी , अरविंद कुमार रमेश कुमार,अभिशेक राज, ,विरेन्द्र कुमार,राजीव रंजन,मो आजम,नीलम कुमारी,ज्योत्सना कुमारी प्रेमलता कुमारी ,सुषमा कुमारी, वीभा कुमारी ने भी संबोधित किया ।