भुमि विवाद को लेकर एसडीओ को दिया गया आवेदन

 

IMG 20221120 WA0094  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बैसा  भुमि विवाद को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक गांव निवासी मो नईमउद्दीन ने अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि खाता नंबर – 91, खेसरा नंबर – 712, 713, 714 एवं खाता नंबर – 129 ,खेसरा नंबर – 715, 718, 719 , 581, 582, 583, 584, 588, 589, 1006, 1008, 1018, रकबा – 39 डीस्मील 300 वर्ग कड़ी  जमीन है

IMG 20220916 WA0082  

जिसमें से मो नईमउद्दीन के  हिस्से में 9 डीस्मील 800 वर्गकड़ी आता है। उस 9 डीस्मील 800 वर्ग कड़ी जमीन में मो नईमउद्दीन ने अपने बड़े पुत्र मो मोहीब आलम को 6 डीस्मील जमीन बेच दिया है। उसी 6 डीस्मील जमीन को मो नईमउद्दीन के छोटे पुत्र मंझौक गांव निवासी मो जलाल व मो जफर बलपूर्वक हड़पना चाहता है। जमीन हड़पने की नियत से  पुर्व में भी कई बार मो जलाल एवं मो जफर मिलकर अपने पिताजी मो नईमउद्दीन एवं उनके बड़े पुत्र मो मोहीब के साथ मारपीट भी किया है

IMG 20220907 WA0173  

इस मामले को लेकर कई बार समाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई। परंतु उक्त मो जलाल एवं मो जफर पंचायत के लोगों की बातों को मानने से इंकार कर दिया है । आवेदन के माध्यम से आवेदनकर्ता मो नईमउद्दीन ने मो जलाल एवं मो  जफर के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी बायसी से उचित कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।

See also  जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोरा के छात्रा ने लहराया परचम

Leave a Comment