पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा भुमि विवाद को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक गांव निवासी मो नईमउद्दीन ने अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि खाता नंबर – 91, खेसरा नंबर – 712, 713, 714 एवं खाता नंबर – 129 ,खेसरा नंबर – 715, 718, 719 , 581, 582, 583, 584, 588, 589, 1006, 1008, 1018, रकबा – 39 डीस्मील 300 वर्ग कड़ी जमीन है
जिसमें से मो नईमउद्दीन के हिस्से में 9 डीस्मील 800 वर्गकड़ी आता है। उस 9 डीस्मील 800 वर्ग कड़ी जमीन में मो नईमउद्दीन ने अपने बड़े पुत्र मो मोहीब आलम को 6 डीस्मील जमीन बेच दिया है। उसी 6 डीस्मील जमीन को मो नईमउद्दीन के छोटे पुत्र मंझौक गांव निवासी मो जलाल व मो जफर बलपूर्वक हड़पना चाहता है। जमीन हड़पने की नियत से पुर्व में भी कई बार मो जलाल एवं मो जफर मिलकर अपने पिताजी मो नईमउद्दीन एवं उनके बड़े पुत्र मो मोहीब के साथ मारपीट भी किया है
इस मामले को लेकर कई बार समाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई। परंतु उक्त मो जलाल एवं मो जफर पंचायत के लोगों की बातों को मानने से इंकार कर दिया है । आवेदन के माध्यम से आवेदनकर्ता मो नईमउद्दीन ने मो जलाल एवं मो जफर के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी बायसी से उचित कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।