कोढ़ा/शंभु कुमार
कालाजार से निजात हेतु जिला भैक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर कोढा प्रखंड के कुल 20 राजस्व ग्रामों में सेनथेंटिक पाराथोराईड नामक दवाई से छिड़काव किया जाना है। । जिसमें कि रविवार को चंदवा पंचायत के उरांव टोला ,संथाली टोला व विनोदपुर पंचायत के धरमेली, मंडल टोला,बैंक रोड टोला,ऋषि टोले टोले में कोढा के प्रतिनियुक्त छिड़काव दल के द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर छिड़काव कार्य किया गया। साथ ही आमजनों को टीम के द्वारा जागरूक किया गया कि कालाजार एक जानलेवा बीमारी है
जिससे बचने का एक ही उपाय है अपने घरों के सभी कमरे शौचालय नमी वाले स्थानों गौशालाओं पूजा घरोंव अन्य जगहों पर पूर्ण रूप से यह दवाई का छिड़काव आवश्यक रूप से कराने का कार्य करें साथ ही छिड़काव कार्य हो जाने के बाद 2 से ढाई घंटे घरके अंदर जाने से बचे व 3 माह तक घरों के अंदर किसी भी प्रकार का लिपाई पुताई घरों की दीवारों पर नहीं करें एवं सोने वक्त मछरदानी का उपयोग करें। जमीन पर सोने से बचे ।शेष 3 राजस्व ग्रामों में छिड़काव कार्य से बाकी है जो कि आगामी दिवसों में जारी रहेगा ।