डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का मनोज शर्मा ने की फीता काटकर उद्धघाटन

IMG 20221120 WA0103 भवानीपुर:-बमबम यादव


भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सर्कल टोला स्थित में एमआई क्रिकेट क्लब सर्कल टोला समारोह आयोजित डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के भावी प्रत्याशी समाजसेवी मनोज शर्मा ने विधिवत फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मनोज शर्मा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ऐसे खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, हमेशा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए खेल से मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है

IMG 20221019 WA0141 भवानीपुर:-बमबम यादव

कमेटी के सदस्य मोहम्मद इस्तियाक अली ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली एवं उन्होंने बताया कि 8 ओवर की खेल खेला गया। बाँकी की टीम  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही बाँकी की टीम ने 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 40 रन ही पर सिमट गई। बाँकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मिनहाज ने 24 रन बनाए, वही सर्कल टोला के टीमें ने बाँकी की टीम के जवाब में 6 ओवर में ही यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। सर्कल टोला में हुई डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में सर्कल टोला की टीम ने बाँकी को 3 विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया

IMG 20221102 WA0212 भवानीपुर:-बमबम यादव

सर्कल टोला की तरफ से इस्तियाक ने 3 विकेट अब्दुल के 3 विकेट और फरहान के 1 विकेट जाबिर के 1 विकेट लिए वही सर्कल टोला की ओर से इमाम ने 8 रन इस्तियाक ने 12 रन राहुल ने 10 और जाबिर ने 5 रन बनाए। वही मैच की अंपायर की भूमिका उमर फारूक एवं जाबिर और स्कॉरिंग- मो मासुम ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार साह, सुजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

See also  बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच इन गांवों के स्कूलों में होगी इंटर की पढ़ाई ! - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment