रांची-पटना एनएच-20 पर चोरसुवा बकरा गांव के पास अंडरपास पुल एवं लिंक पथ की मांग को लेकर सड़क जाम – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

Road jam on Ranchi Patna NH 20 near Chorsuva Bakra village demanding underpass bridge and link pathबिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)।  सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुवा बकरा गांव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग रांची पटना रोड एनएच 20 पर अंडरपास पुल एवं लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए।

गुस्साए ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर बकरा के समीप हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे जाम किए जाने से खलबली मच गयी और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

सुबह-सुबह हुए सड़क जाम से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास पुल व लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर लगातार तीसरी बार सड़क जाम किया गया है।  वहीं कुछ ग्रामीणों का सर्विस रोड बनाने और यात्री शेड  बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

Road jam on Ranchi Patna NH 20 near Chorsuva Bakra village demanding underpass bridge and link path 2

 

युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, 3 माह पहले रेप केस में गया था जेल

जिला कार्य योजना में लापरवाही पर कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन बंद

सिलाव के नानंद से लापता युवक का शव अलग-अलग स्थानों पर छह टुकड़ों में मिला

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास समिति की बैठक

ट्रैक्टर के कुचलकर मजदूर की मौत के बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *