बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता बिहार शरीफ पहुंची।

कानून विकास संघ बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की टीम स्थानीय बड़ी पहाड़ी के मनसूर नगर बिहार शरीफ पहुंची। जिसका नालंदा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सचिव हरिहर प्रसाद पूर्व मुखिया कोषाध्क्ष शंभू कुमार के साथ कई गणमान्य लोगों ने फूल माला एवं नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कृष्ण नंदन सामने कानू जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए बिहार सरकार के यहां अपना प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार को भिजवाने के अपने प्रयास के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कानू विकास संघ बिहार की स्थापना दिवस आगामी 1 दिसंबर 2022 को प्रधान कार्यालय पटना गुलजारबाग में मनाने के लिए उपस्थित लोगों को आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि काम समाज अब तक पिछड़ा और वंचित समाज के मुख्य पेशा अभी भी भुंजा योजना ही रह गया है। इस समाज का ना तो कोई एमएलए एमएलसी एवं वार्ड आयोग का अध्यक्ष सदस्य तक नहीं बन पाया है। हमेशा राजनीतिक पिछड़ेपन में हमारा समाज काफी पिछड़ा रहा है। हमारी संख्या उत्तरी एवं पूर्वी बिहार एवं दक्षिणी बिहार में संख्या अधिक छिटपुट एवं पिछले कारण शिक्षा एवं नेतृत्वकर्ता का घोर अभाव भी है इनके एकजुट जागरूक करने के लिए कानून विकास संघ बिहार लगातार प्रयासरत है।

See also  ये है 520km की रेंज में चलने वाली नई Electric Car, 90 मिनट में हो जाती है फुल चार्ज, कीमत बस इतनी सी..

Leave a Comment