रबी की ज्वार, मक्का, गेहूँ की फसल में आप कौन-सी खाद देंगे? पता लगाना

हैलो कृषि ऑनलाइन: खेतकरी दोस्तो ज्वार और मक्का दोनों की खेती रबी सीजन में की जाती है। इसके अलावा, इन दोनों फसलों को चारा फसलों के रूप में उगाया जाता है। आज के इस लेख में आइए जानें इन दोनों फसलों के उर्वरक प्रबंधन के बारे में। इसके लिए वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना की विशेषज्ञ समिति ने कृषि मौसम के आधार पर कृषि सलाह निम्नानुसार दी है।

1) मक्का : रबी मक्का की फसल नवंबर तक बोई जा सकती है। बुआई 60X30 सें.मी. के फासले पर करनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 15 किलोग्राम बीज का प्रयोग करना चाहिए। बोने से पूर्व बीजोपचार अवश्य कर लेना चाहिए। मक्का की बुआई के समय 75 किग्रा नत्रजन, 75 किग्रा फास्फोरस तथा 75 किग्रा0 पलाश प्रति हेक्टेयर तथा 75 किग्रा नत्रजन बुवाई के एक माह बाद देना चाहिए, इसके लिए 289 किग्रा 10:26:26 + यूरिया 100 किग्रा अथवा 500 किग्रा 15:15:15 अथवा 375 किग्रा 20 :20:00:13 अथवा यूरिया 163 किग्रा + 469 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट + 126 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर एवं 163 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर बुवाई के एक माह बाद।
मक्के की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप दिखाई देने पर इममेक्टिन बेंजोडायजेपाइन 5 प्रतिशत 4 ग्राम या स्पिनैटोरम 11.7 एससी 4 मिली प्रति 10 लीटर पानी में उपरोक्त कीटनाशकों का बारी-बारी से छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय इस प्रकार छिड़काव करें कि कीटनाशक थैले में गिर जाए।

2) ज्वार : रबी की ज्वार की फसल में पहली बिजाई बुवाई के 15 से 20 दिन बाद करनी चाहिए। संरक्षित पानी बुवाई के 25 से 30 दिन बाद देना चाहिए।
रबी की ज्वार की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप दिखाई देने पर इममेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत 4 ग्राम या स्पिनैटोरम 11.7 एससी 4 मिली प्रति 10 लीटर पानी में उपरोक्त कीटनाशकों का बारी-बारी से छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय इस प्रकार छिड़काव करें कि कीटनाशक थैले में गिर जाए। यदि रबी की ज्वार की फसल की बुवाई के 30 दिन बाद नत्रजन की आधी दर 87 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर देना चाहिए।

3) सूरजमुखी : यदि रबी सूरजमुखी की फसल की बुवाई के 20 दिन बीत चुके हों तो पहली बुवाई कर देनी चाहिए।


4) बागवानी गेहूँ : गायती गेहूँ की पछेती बिजाई 15 दिसम्बर तक की जा सकती है। 154 किग्रा 10:26:26 + यूरिया 54 किग्रा या 87 किग्रा डायमोनियम फास्फेट + यूरिया 53 किग्रा + 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश या 87 किग्रा यूरिया + सिंगल सुपर फास्फेट 250 किग्रा + 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर गेहूं की बुआई के समय देना चाहिए . शेष आधा भाग बुवाई के 25 से 30 दिन बाद 87 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए।

Leave a Comment