सारी तैयारियां पूरी आज से लगेगा पटेल कॉलेज में एनसीसी का कैंप

38 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा में होने जा रहा है जिसकी तैयारी का जायजा कमान अधिकारी कर्नल राजीव बंसल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने लिया। पत्रकार को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल बंसल ने बताया कि 38 बिहार बटालियन के लगभग 550 एनसीसी कैडेट्स इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहा की एनसीसी का प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट्स समाज एवं अन्य गतिविधियों में काफी अब्बल रहते हैं।

उन्होंने कहा एनसीसी सेना की एक लघु इकाई है और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मेजबानी करने का अवसर हमारे महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है इसके लिए हम कमान अधिकारी कर्नल बंसल जी के साथ-साथ एनसीसी से जुड़े सभी लोगों को अपनी ओर से धन्यवाद देते हैं। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज हर क्षेत्र में खेल हो एनसीसी हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां सभी में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपना परचम लहराते हैं।

आज हमारा देश काफी मजबूत हो रहा है जिसमें इसमें कुछ योगदान हमारे एनसीसी कैडेट्स का होता है जो आगे चलकर भारत के सेना या अन्य अर्ध सैनिक बलों से जुड़कर देश की सेवा करते हैं। मौके पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग करनैल सिंह शंकर जाधव, धर्मेंद्र भारद्वाज धनंजय कुमार ,संजीव कुमार, थमन गुरुंग, जीवन थापा बलवीर कुमार नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे

See also  नगर पंचायत चुनाव: चंडी लैंड करने लगे हैं अध्यक्ष पद के दावेदार, बरसाती मेंढक छाप भी खुश - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment