अम्बा पंचायत के वार्ड नं03 में नहीं पहुंच रहा नल-जल का पानी।

रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया। वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया।

मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

See also  कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि

Leave a Comment