पिरामल के नेशनल टीम ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को समझा

वजीरगंज ब्लॉक के पतेड़ मंगरावां पंचायत में आज नेशनल टीम के सदस्य श्रीनिवासन, श्री नीरव अडानी एवं राज्य स्तर से परिमल झा, पल्लव कुमार, आशुतोष कुमार  जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार, रवी रंजन कुमार के द्वारा सूढ़नी गाँव में प्राथमिक विद्यालय में चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के अंतर्गत चहक माड्यूल पर बच्चों के द्वारा प्रदर्शन पर खुशी प्रकट की एवं अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी को मुखिया जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया वहीं मुखिया जी के द्वारा कहा गया कि चहक गतिविधियों से  बच्चों में एक बदलाव महसूस हो रहा है बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल अब लगातार आ रहे हैं जो बच्चे अभी भी स्कूल से वंचित है उनको भी स्कूल से जोड़ने के लिए प्रयास किया जाएगा। वहीं विद्यायल में अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र में चल रहे ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का भी जायजा लिया इस दौरान लाभार्थियों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

 इसके बाद  सुखाबीघा में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानने का प्रयास किया गया इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विस्तार से योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के प्रक्रियाओं से अवगत कराया एवं आने वाले चुनौतियों से भी अवगत कराया इसके बाद मुखिया राजीव रंजन कुमार के द्वारा पंचायत में चल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण में विभागीय समावेशन से हो रहे कार्यों को अवगत करवाया वहीं प्राथमिक विद्यालय कनौदी में मनरेगा योजना से बने बाउन्ड्री के कार्यों और वहाँ के शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरू हुए पिरामल के टीम द्वारा मुखिया जी के प्रयासों को सराहना करते हुए बोलें की ग्राम स्तर पर योजनाओं को लागू करने में जनप्रतिनिधियों का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है जो आज धरातल पर देखने और समझने को मिला। इस दौरान  प्राथिमक विद्यालय सुधनी विनोद पंडित, इंगलेश शर्मा, मालती कुमारी,पूर्व सरपंच इंद्रदेव पासवान पिरामल के गांधी फेलो विकास थाले, प्रांजल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

See also  Bihar में बढ़ रहा AQI – पटना, बेगूसराय समेत कई शहरों की हवा खतरनाक..

Leave a Comment