बिटिया की शादी के लिए रुपए बदमाश लूटकार फरार हो गया। माता-पिता आंसू बहाते जिम्मेवार अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि उनकी साढ़े पांच लाख रुपया सड़क पर लूट लिया गया। जब बेटी की शादी कैसे होगी। पीड़ित शादी के लिए हिलसा के एसबीआई शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। पीड़ित स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड क्लर्क चिकसौरा के जमुआरा गांव के छक्क्न टोला निवासी हैं। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
कर्मी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है। तैयारी के लिए वह वह एसबीआई की शाखा से 5.50 लाख रुपए की निकासी किए। रुपया को थैले में रख, वह पत्नी निर्मला देवी के साथ पैदल योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ऑटो स्टैंड पहुंचे। जहां दोनों दंपती गांव जाने के लिए ऑटो पर बैठ गए। उसी दौरान अनजान लोग उनके दोनों तरफ की सीट पर आकर बैठा। फिर चालक के बुलाने पर दोनों आगे की सीट पर चला गया। इस दौरान उन्होंने थैला देखा तो वह कटा था। दोनों बदमाश ऑटो से उतरकर फरार हो गया। अंदेशा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगा था।
घटना के बाद दंपती कलेजा पीट रहे हैं। उन्हें बेटी की शादी की चिंता खाए जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।