न्यूज डेस्क : रोजमर्रा की जिंदगी को आसान करने के लिए एक बाइक का होना जरूरी है। ऐसे ने आप भी अपनी बजट में कम माइलेज पर चलने वाले बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है। आज हम आपको 110cc बाइक सेगमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नए साल के मौके पर कंपनी ईएमआई पर जोरदार छूट दे रही है। आप इस मौके का फायदा उठाकर बाइक खरीद सकते हैं। यह बाइक आपको 70kmpl की माइलेज देगी। बताया जा रहा है की बस किराए से भी कम खर्च पर आप बाइक चला सकेंगे।
Bajaj CT 110
Bajaj CT 110
Bajaj CT 110 पहली बाइक होगी जो 115.45 cc की है। इस बाइक का माइलेज 70 kmpl है। बतादें कि 4 स्पीड मैनुअल की यह बाइक केवल 64458 रुपये (शोरूम कीमत) में उपलब्ध होगी। इसके दो वेरिएंट हैं जो अलग-अलग सात रंगों में बाजार में उपलब्ध हैं। बाइक में बीएस6 इंजन है। जिसकी क्षमता 8.48 बीएचपी है और 9.81 एनएम का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं, इसलिए वे सड़क पर मजबूत पकड़ रखते हैं। एक हेडलैंप काउल है जो एलईडी डीआरएल से जुड़ा है। यह नीले और काले, लाल और काले, हरे और सुनहरे आदि दोहरे रंगों के रंगों में भी उपलब्ध है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर है और इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिमी है।
EMI को समझे ऐसे
कंपनी इस बाइक को लेने पर ईएमआई पर बंपर छूट दे रही है। EMI गणित को समझे तो इसकी कीमत 81607 रूपये पड़ेगी इसमें इंटरेस्ट और प्रिंसिपल शामिल है। आप 48 महीने के EMI पर लेंगे तो 7 फ़ीसदी के इंटरेस्ट पर डाउन पेमेंट मात्र 3223 रूपये के साथ अपने घर ला सकते हैं। EMI के तौर पर महीने में 1633 रूपये भरने होंगे।
Bajaj Platina 110
अब इस बाइक को लेने के लिए EMI गणित को जाने तो आपको टोटल अमाउंट 100232 रूपये आएंगे इसमें प्रिंसिपल और इंटरेस्ट शामिल है। वहीं अभी आप 47 महीने के EMI पर लेते हैं तो प्रति महीने 2048 रूपये देने होंगे। इसके डाउन पेमेंट बेहद कम है। आप 3976 के डाउन पेमेंट पर अपने घर इस बाइक को ला सकते हैं।