बिहार के लोग ध्यान दें! अगले 2 दिनों में ठंड का बढ़ेगा असर, जानें – अपने इलाके की मौसम रिपोर्ट…

डेस्क : बिहार में अब जाड़े का असर धीरे-धीरे तेज होने लगा है. अगले सुबह और रात का पारा अब तेजी से लुढ़कने लगा है. पछुआ हवा ने कनकनी भी बढ़ाई हुई है. लोग अब रजाई और कंबल के अंदर ही अब रात में दुबककर सोने लगे हैं. वहीं शुक्रवार को राज्य का सबसे अधिक ठंड वाला जिला गया रहा था. जहां का तापमान करीब 8.2 डिग्री रहा. 10 के नीचे केवल गया जिले का ही न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं कुल 7 जिलों के पारे में गिरावट दर्ज की गयी.

न्यूनतम तापमान में दर्ज की लगातार गिरावट

न्यूनतम तापमान में दर्ज की लगातार गिरावट

बिहार में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट अभी जारी है. दरअसल, पर्वतीय प्रदेशों से आ रही ठंड और शुष्क हवा के कारण ही पारा में ये गिरावट देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर ही तापमान में और गिरावट देखने को भी मिल सकती है.

गया में सबसे अधिक हैं ठंड

गया में सबसे अधिक हैं ठंड

पूरे बिहार में ठंड का असर और भी अधिक होने के आसार हैं. अगर बात करे शुक्रवार की तो गया सबसे अधिक ठंडा रहा. इससे पहले भागलपुर जिले का सबौर सबसे ठंडा क्षेत्र बना था. गया का तापमान 8.2 डिग्री तक रहा. शुक्रवार सुबह ही पारा यहां 2 डिग्री नीचे गिरा.

See also  नई बुलेट मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद तस्कर फरार

Leave a Comment