असंगठित स्वास्थ्य कर्मियों को गूंज के द्वारा किया गया सम्मानित।

प्रखंड अंतर्गत बारा किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल चयनित ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर को अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में बारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में असंगठित क्षेत्र कामगार समुदाय को देखनेका ईलाज करने का काम करते हैं।

जो प्रथम उपचार किया करते हैं उन्हें झोला छाप डॉक्टर कहते हुए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह बातें मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने वाले सभी साथियों जनहित में लगे रहते हैं अपने कार्य ईलाज सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं विना जान के प्रवाह किए वेगर लोगों को जरूरत पुरा करते हैं घर घर जाकर प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जाय इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं आज आमजनों को जरूरत पुरा करने वाले असंगठित क्षेत्र कामगार के साथ खड़े हैं।

इन्हें भी सम्मान कि ज़रुरत है। विनोद कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर ने बताया कि आमजनों को राहत पहुंचाने में मदद करता हूं आज गूंज संस्था पटना और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार असंगठित क्षेत्र में लगे हुए स्वास्थ्य बरकर को सम्मानित किया गया है यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है कोविड जैसे महामारी में भी हम सब मिलकर समाजिक कार्यकर्ता लोगों को जान बचाने का कार्य किया है।

मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी ने बताया उपस्थित लोगों को बताया कि गूंज संस्था के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी परिवार को मदद करने में प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जा रहा है यदि ग्रामीण चिकित्सक नहीं हो तो बहुत कठिनाईयां का सामना करना पड़ता सूई देने के साथ बड़े बड़े रोग में भी हम सब को मदद करने में सक्षम है।ईन लोग को सम्मानित करने के बजाय झोला छाप डॉक्टर कहते हैं बो ना इंसाफी है। ईस पर सरकार के साथ समाज को भी सोचना चाहिए। जनहित में लगे लोगों को भी सम्मान करना चाहिए। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह बिक्की कुमार पंकज कुमार नेत्र निदान धमौली नितीश कुमार के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

 

Leave a Comment