बिहारशरी 38 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैंप-13 के पांचवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।फ। जिसमें सैकड़ों केडेटों ने रक्तदान किया। जिसमें अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ, जिडीएम कॉलेज हरणौत, रास बिहारी इंटर स्कूल नालंदा के केडेटों ने भाग लिया। इससे पहले बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल व सरदार पटेल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक , फीता ब नारियल काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल सबसे पहले अपना रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बिहार शरीफ ने अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सभी कैडेटों को 1 थरमस की बोतल सभी को गिफ्ट में दिया।
वहीं दूसरी ओर जूनियर केडेटों को बटालियन के फायरिंग रेंज में ले जाकर फायरिंग कराया गया। अगले दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग कराया जाएगा।
38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर 54 कैरेट अधिकारी ने रक्तदान में हिस्सा लिया।अब केडेटों को फायरिंग ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता कराई जाएगी । केडेटों के बीच इंटर कम्पनी बॉलीबाल प्रतियोगिता तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता भी होगी। विजयी प्रतिभागी केडेटों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत , रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रेड क्रॉस के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार डॉ विजय कुमार सिंह,के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती, बलवीर कुमार ,गोपाल सिंह, अरविंद कुमार ,सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।