Bajaj की 2 Bike में है 150cc का इंजन, फिर भी कैसे जमीन-आसमान का अंतर? जानिए –


न्यूज डेस्क : भारतीय बाजार में पल्सर बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने 150cc इंजन वाली सेगमेंट में एक नई Pulsar P150 मार्केट में उतारा है। इस बाइक में रेगुलर पल्सर 150सीसी बाइक से डिफरेंट फीचर्स दिया गया है। बाइक को दो वैरीअंट में आती है। इसमें सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क शामिल है। आज हम आपको 150cc में रेगुलर पल्सर और नई पी 150 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं विस्तार से जानते हैं।

P150 की ये है डिजाइन

P150 की ये है डिजाइन

P150 बाइक के डिजाइन की बात करें तो सिंगल-डिस्क वेरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आता है और इसमें ज्यादा अपराइट पोजिशन देखने को मिलती है। जबकि ट्विन-डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है और इसमें स्पोर्टियर राइडिंग पोजिशन मिलती है। पल्सर P150 को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। यह दिखने में स्पोर्टी और हल्का लगता है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ एलईडी लाइटिंग है।

इंजन पर एक झलक

इंजन पर एक झलक

पल्सर P150 में नया 149.68 cc इंजन है। यह 8,500 आरपीएम पर 14.5PS की पीक पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके साथ ही बजाज ने 10 किलो वजन भी कम किया है और एनवीएच स्तर में सुधार किया है।

दोनो के कीमत में अंतर

दोनो के कीमत में अंतर

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *