Ration Card : बढ़ गई मुफ्त राशन की मात्रा! इस महीने मिलेगा 150KG तक चावल..

डेस्क : केन्द्र सरकार राशन कार्ड के जरिए देश के करोड़ों लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाती है. यह राशन एक लिमिट में हर महीने सभी परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार दिया जाता है. इससे लोगों को महंगाई से काफ़ी राहत भी मिलती है. सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. अब राशन कार्ड के जरिए ज्यादा राशन मिलने वाला है.

दरअसल, देश के गरीब तबके के लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले चावल की मात्रा को इस माह के लिए बढ़ा दिया गया है. राशन कार्डधारकों को अब 35 KG की जगह 135 KG चावल का वितरण किया जाएगा. वहीं कुछ लोगों को 150 KG तक चावल मिल सकता है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.

किसे मिलेगा इसका लाभ

किसे मिलेगा इसका लाभ

सरकार ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ के BPL कार्डधारकों के लिए की है. इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना बेहद जरूरी है. इसके तहत आपको 45 Kg से लेकर 135 KG तक चावल बिलकुल फ्री में मिलेगा. इसके अलावा प्रदेश के प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 15 KG से लेकर 150 KG तक वितरण किया जाना है.

See also  पूर्व डिप्टी मेयर ने समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर किया चर्चा, मेयर प्रत्याशी के रूप में करेंगे अपना नामांकन

Leave a Comment