न्यूज नालंदा – शातिर ने कई अन्नदाता के साथ किया ठगी , जानें मामला ….

हिलसा प्रखंड में सक्रिय साइबर फ्रॉड अन्नदाता से ठगी कर रहे हैं। करीब 250 किसानों से क्षेत्र में 70 लाख की ठगी कर ली गई। बैंक ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से रुपए की निकासी की गई। यह ठगी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर की गई। आरोप वसुधा केंद्र के संचालक पर लगा है। आरोपित दुकान बंदकर फरार हो गया है। हिलसा थानाघ्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

न्यूज नालंदा – शातिर ने कई अन्नदाता के साथ किया ठगी , जानें मामला ….

See also  किसान चौपाल में किसानों के बीच हाईटेक कृषि तकनीक के बारे में दी गई जानकारी

Leave a Comment