पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर सज धज कर तैयार

IMG 20221103 WA0156 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगनेवाले पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर राजधाम सजधज कर तैयार हो गया है | एक तरफ जहाँ भवानीपुर बीएस स्टेंड के नजदीक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रांगन में सर्कस कई तैयारियां हो रही है | वहीँ बीएस स्टेंड के नजदीक सिमांचल डिजनीलैंड मेला अभी से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

IMG 20221102 WA0212 भवानीपुर:-बमबम यादव

सिमांचल डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक जादूगर जग्गा ने बताया कि डिजनीलैंड मेला में लोगों के लिए मौत का कुआँ, ड्रेगन, सर्कस, ब्रेक डांस, नाव झुला एवं टावर झुला लगकर तैयार हो चूका है | उन्होंने बताया कि डिजनीलैंड मेला में प्रवेश का कोई शुल्क नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ बस स्टेंड के नजदीक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले मेला में देव प्रतिमा बनाने का काम भी आरम्भ कर दिया गया है

IMG 20221019 WA0141 भवानीपुर:-बमबम यादव

इस मौके पर ना सिर्फ भवानीपुर बस स्टेंड के नजदीक का माहौल अध्यात्मिक बना हुआ है | बल्कि समूचे भवानीपुर प्रखंड का माहौल अभी से अध्यात्मिक बना हुआ है | बताते चलें की डिजनीलैंड मेला का आरम्भ आगामी पांच नवंबर को किया जायेगा | इस दौरान मौके पर जाबे पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम आलम, युवा समाजसेवी मो० सलाम आदि मौजूद थे |

See also  यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

Leave a Comment