पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
श्याम प्रेमी के द्वारा शुक्रवार को बाबा श्याम का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया, भवन में विधि विधान के साथ 101 से ज्यादा निशानों की पूजा अर्चना की गयी, पूजा अर्चना करने के साथ-साथ गणेश भगवान और बालाजी महाराज की भी पूजा अर्चना की गई वहीं निशान यात्रा को लेकर आकर्षक रथ का भी निर्माण कराया गया पूजा अर्चना के बाद श्याम निशान लिए क्या बच्चे क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग हर कोई खाटू श्याम की जयकारे लगाते नाचते गाते झूमते गाते नजर आए , आगे आगे रथ और पीछे पीछे हाथ में निशान लिए श्याम भक्तों की छटा देखते ही बन रही थी
यह निशान यात्रा राजस्थान सेवा समिति से चित्रवानी रोड होते हुए लखन चौक रजनी चौक लाइन बाजार खुस्कीबाग होकर गुलाब बाग खाटू श्याम मंदिर खाटू धाम पहुंची जहां भक्तों ने खाटू श्याम जी को निशान चढ़ाने के साथ साथ उनकी पूजा अर्चना की। यात्रा करीब 10 किलोमीटर तक पैदल तय किया श्याम प्रेमी के द्वारा हर माह के एकादशी की भांति इस ग्यारस की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निशान चढ़ाया गया बताया जा रहा है
कि इस दिन शुक्रवार को बाबा का जन्म उत्सव है आज का दिन श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है। शुक्रवार का दिन श्याम के जयकारे से पूर्णिया इलाका में भक्तिमय हो गया आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्याम प्रेमी के सभी सदस्य का बहुत बड़ा योगदान था।