नर्सिंग होम और पैथोलॉजी पर जांच दल की छापेमारी, एक्सपायरी दवा और केमिकल जप्त

IMG 20221104 WA0150 कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे बिना मानक के आधा दर्जन नर्सिंग होम और पेथोलैब में प्रखंड स्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार को छापेमारी किया। जांच टीम के छापेमारी में अधिकांश पेथोलैब से एक्सपायरी केमिकल और दवा मिली। जिसे जांच टीम ने जप्त कर लिया। छापेमारी की जानकारी पर कई पेथोलैब संचालक शटर बंद कर फरार हो गये। जांच के दौरान एक भी नर्सिंग होम और पेथोलैब अपने मानक पर खड़ा नहीं उतरा। ऐसे नर्सिंग होम में मरीज के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके कारण मरीजों की जान चली जाती है

IMG 20221019 WA0141 कुरसेला /मणिकांत रमन 

जांच के बाद टीम में शामिल चिकित्सकों ने ऐसे नर्सिंग होम और पेथोलैब संचालक पर कड़ी कारवाई करने की बात कही है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध नर्सिंग होम और पेथोलैब कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहा है, जो मरीज के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है, ऐसे में लोगों की जान भी चली जाती है, इस तरह का नर्सिंग होम और पेथोलैब प्रखंड क्षेत्र में बेरोकटोक धड़ल्ले से चल रहा है, बीते दिन एक नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद प्रसूता की मौत भी हो गई थी। मामले में प्रसुता के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी शिकायत पर कुरसेला प्रखंड के स्थानीय प्रशासन CO – BDO – सरकारी डाक्टर और पुलिस ने मिलकर करीबन आधे दर्जन नर्सिंग होम और पेथोलैब में छापेमारी किया है

IMG 20221019 WA0140 कुरसेला /मणिकांत रमन 

छापेमारी दल ने किसी भी नर्सिंग होम और पेथोलैब को मानक पर खड़ा नहीं पाया है, कई नर्सिंग होम में आपरेशन थियेटर तो बिल्कुल मानक के विपरीत मिला और कई पेथोलैब में तो मरीज के जांच में जो केमिकल और दवा लगता है वो भी एक्सपायर मिला है, जिसे जांच दल टीम ने जप्त कर लिया है। छापेमारी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते कई नर्सिंग होम और पेथोलैब के संचालक अपना अपना शटर बंद कर फरार हो गये। जांच दल में शामिल डाक्टरों की टीम ने कहा है कि ऐसे में लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे सभी चिन्हित नर्सिंग होम और पेथोलैब पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

See also  भाजीपाल्याला मिळतोय चांगला दर; पहा पुणे कृषी उत्पन्न बाजार समितीतील बाजारभाव

Leave a Comment