ऋण समझौता शिविर का हुआ आयोजन

IMG 20221104 WA0151 बांका /ऋषभ 

बांका /ऋषभ 

बांका : शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बाराहाट की ओर से बांका जिला के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत चिहार गांव में ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया ।इस शिविर में ऋण धारकों को समझौता तहत विशेष छूट का तोहफा दिया गया। साथ ही ग्रामीणों के बैंकिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार के समस्याओं को भी सुना दिया तथा उसे विशेष हद तक समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमर उजाला सहायक प्रबंधक रूपेश कुमार मधुकर ग्रुप लीडर प्रवीण कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, वित्तीय साक्षरता सलाहकार विकास कुमार के साथ-साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

IMG 20221102 WA0212 बांका /ऋषभ 

शाखा प्रबंधक अमर उजाला ने बताया कि आगामी लोक अदालत 12 नवंबर 2022 को है जिसमें नोटिस भेजे गए सभी ऋण धारकों का उपस्थित होना अनिवार्य है परंतु ग्रामीणों को कोर्ट कचहरी का सामना ना करना पड़े इसके लिए इस गांव में ही समझौता शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में ऋण राशि में विशेष हद तक छूट भी दी जा रही है साथ ही 3 माह का समय भी ऋण  धारक चाहे तो 12 नवंबर से पहले शाखा से संपर्क कर भी यह सुनहरे मौके का लाभ उठा सकता है

IMG 20221019 WA0141 बांका /ऋषभ 

साथ ही यह भी चेतावनी दिया कि अगर आप समझौता नहीं करते हैं तो जल्द ही प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा उस समय ना तो समय दिया जाएगा और ना ही ऋण राशि में कोई छूट।  इस मौके का लाभ अधिकाधिक ग्रामीणों को उठाना चाहिए शिविर में आए सभी ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम का काफी सराहना किया इसी बीच जागरूकता सप्ताह भी मनाया गया।

See also  Suryakumar Yadav पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मुझे उम्मीद नहीं…’

Leave a Comment