तुलसी विवाह को लेकर युवा कलाकारों ने किया तुलसी गीत पर शूटिंग

तुलसी विवाह को लेकर जिले के युवा कलाकारों में काफी उत्साह दिखा और युवा कलाकारों ने रामजी मिश्रा के निर्देशन में तुलसी विवाह गीत गाओ सखिया मैया तुलसी जी व्याहन चली मंगल गाओ सखिया पर बिहारशरीफ के स्थानीय गढ़पर दुर्गा मंदिर में एक लघु शूटिंग भी किया।शूटिंग पूरा होने पर जल्द ही इसे दर्शकों के विच लांच किया जाएगा।
बताते चलें कि रामजी मिश्रा धर्म और संस्कार से जुड़े हुए थीम को लेकर लगातार लघु वीडियो एवं गीत संगीत के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दर्शकों को उपलब्ध कराते रहते है । इनके साथ युवा कलाकारों की एक टीम है। जिस टीम ने तुलसी विवाह पर कार्यक्रम किया।
आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में

मानसी शर्मा जो कि सुभाष शर्मा की पुत्री है ।और वे 12 वर्ष की उम्र से ही गायन कर रही है। बेटी बचाओ को लेकर उनका गाया गीत
नारी शोषण भ्रूण हत्या सुनकर दहेज मैं रोती हूं,
बंद करो अपमान हमारा मैं भी तेरी बेटी हू ।
काफी लोकप्रिय हुआ। और मानसी जिले से लेकर राज्य स्तर तक कई कला महोत्सव में अपने आप को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया कि नालंदा की बेटी में भी दम है। उन्हें कई भोजपुरी फिल्म में भी ऑफर आने लगा है।
टीम में शामिल एक और युवा कलाकार
स्नेहा कुमारी जो कि भैसासुर की रहने वाली है। और उनकी मां निशा कुमारी भी कत्थक की उत्कृष्ट कलाकार रही है। स्नेहा बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती रही है। और कई कार्यक्रमों में उन्हें उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित भी किया गया है।
कलाकार खुशबू कुमारी जिनके माता और पिता दोनों नहीं है। इसके बावजूद अपने मामा के घर रह कर काफी बुलंद इरादे के साथ प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत में सीनियर डिप्लोमा में प्रथम श्रेणी हासिल की है । और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी काफी रूचि है। इस कार्यक्रम में पुरुष कलाकार के रूप में आशा नगर के रहने वाले उत्तम मेहता जो कि शैलेंद्र कुमार जी के पुत्र हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर रुचि लेते हैं।
एक और पुरुष कराकर सन्नी कुमार जो कि नालंदा जिले के हरनौत के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम फेकन महतो है। सन्नी कुमार बचपन से ही संगीत एवं नृत्य में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं ।इनका चयन जिला से लेकर राज्य स्तर तक युवा महोत्सव में अनेकों बार हो चुका है ।और वह अपनी प्रतिभा से कई मंचों पर दर्शकों का मन मोह लिया है ।

See also  न्यूज नालंदा – लगातार खाकी पर हो रहे हमला से एसोसएिशन चिंतित, पर्याप्त बलों की मांग

Leave a Comment