मो मुस्तकीम / कदवा।
ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की लापरवाही के कारण शासकीय भवनों का हाल बेहाल हैं। कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनगामा पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बना पंचायत भवन आजकल मवेशियों का बसेरा बना हुआ है। इस भवन में पंचायत की कोई गतिविधियां संचालित नहीं हो रही है। देखरेख के अभाव में पंचायत भवन जर्जर होने लगा।
भवन के बीच कक्ष में जमीन पर रेत फैली हुई हैं यह कमरा गर्मी के दिनों में मवेशियों के लिए आराम करने की जगह बन गई है। भवन के अन्य कमरे भी जर्जर हालत में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस पंचायत भवन में पिछले कई वर्षों से कोई बैठक नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने भवन के कमरे में जलावन भी रख दिया है। इसे लेकर कई स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी भी है।