कर्मचारियों के DA एरियर का सुलझा मामला – अब Account में आएंगे 1.50 लाख रुपये !

डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी और पेंशनर्स को 18 महीने से बकाए चल रहे डीए एरियर सरकार दे सकती है। इसको लेकर सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को एकमुश्त काफी सारे पैसे खाते में मिलेंगे।

हालाकी इसको लेकर सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं कुछ कहा है। लेकिन बीते 18 अगस्त को नेशनल काउंसिल के सचिव शिव गोपाल मिश्रा की ओर से कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया इसमें बकाए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के संबंध में मांग की गई।

फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर :

फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर : मालूम हो कि सरकार की ओर से जुलाई 2021 के महीने में महंगाई भत्ते में कुल 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई इसके बाद इसमें 3 गुना बढ़ोतरी हुआ। इसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी पर पहुंच गया। लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज करने के बाद भी डीए बकाया की बात नहीं हुई।

एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ :

एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ : इस संबंध के जानकारों मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) निकाला जाता है। बता देगी अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए एरियर की राशि भी उसी हिसाब से होगी।

See also  हिलसा प्रखंड मकनपुर (मठीयापर) गांव की और एक दर्दनाक घटना।

Leave a Comment