सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत

सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी प्रदीप बाल्मीकि के नालंदा आगमन पर सद्भावना मंच (भारत) के तत्वावधान में भव्य स्वागत किया गया।
युवाओं के बीच हरनौत स्थित प्रणव इंग्लिश क्लासेज में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । स्वागत भाषण ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चंद्र उदय कुमार ने किया।
सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रख्यात प्रदीप बाल्मीकि ने विस्तार पूर्वक व्यक्तित्व विकास ,यातायात संबंधी जागरूकता, साइबर क्राइम से सुरक्षा ,महिला अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने व्यक्तित्व विकास पर संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को जीवन में अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट का सदैव उपयोग करें क्योंकि नाक ,मुंह,कान एवं मनुष्य सिर शरीर का काफी इंपॉर्टेंट हिस्सा होता है। कभी भी जीवन में खतरे मोल ना लें। और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।उन्होंने राष्ट्रीय एकता ,अखंडता, भाईचारा ,एवं सद्भावना के प्रति युवाओं को प्रेरित किया।सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत
बताते चलें कि बे मध्य प्रदेश पुलिस में पुलिस निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं ।वे अपने कार्यों को बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाते है । किसी विशेष कार्य से बे पूर्वी चंपारण एवं पूर्णिया संभाग आए थे । उन्होंने अपना विशेष समय निकालकर युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताते चलें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कर्तव्य के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा प्रदीप बाल्मीकि को दुर्गम सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। सतपुड़ा सिंघम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
प्रदीप बाल्मीकि प्रख्यात सर्वोदय समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर एसएन सुबाराव से 30 वर्षो से अधिक समय से जुड़े हुए थे । एकता अखंडता और भाईचारा का पैगाम देते हैं।सतपुड़ा सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्त जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है । कार्यशाला में सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

See also  न्यूज नालंदा – बच्चा चोर बता दो इलाके में युवक की पिटाई, जानें घटना…

सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत  सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत
सतपुड़ा सिंघम के आगमन पर हरनौत की धरती पर समाजसेवी चंद्र उदय कुमार, विनोद कुमार पांडे, पुरुषोत्तम पांडेय,बृजनंदन यादव , लक्ष्मी नारायण पांडे सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment