दलहन के बीच पर 80% सरकार दे रही है सब्सिडी

IMG 20221106 WA0098 बाराहाट/ऋषभ

बाराहाट/ऋषभ

 बांका : सरकार दलहन व तिलहन फसल का किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष रुप से इस योजना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सभी किसानों को अनुदान की राशि देकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर रही है मसूर का बीज और चना सब्सिडी पर मिलना शुरू हो गया है प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय के समीप सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है

IMG 20221012 WA0182 बाराहाट/ऋषभ

मसूर बीज की खरीदारी किसानों को 20% ही भुगतान करना पड़ रहा है जिससे सभी किसान प्रसन्न मुद्रा में ज्यादा से ज्यादा दलहन का उपज, करने में लगे हुए हैं बीच की सब्सिडी लेने के लिए बैंक पासबुक आधार कार्ड जमीन का रसीद किसान पंजीकरण संख्या देनी होती है जिससे सभी किसानों को आसानी से दलहन का बीज मिल जाता है प्रखंड के कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया

IMG 20221012 WA0168 बाराहाट/ऋषभ

मसुर और चना का बीज किसान , 1 एकड़ के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी कीमत 24 प्रति किलो दिया जा रहा है किसान को ऑनलाइन करना होगा जोकि उसमें मोबाइल नंबर दिया जाएगा उस पर एक ओटीपी आएगा उसी से किसानों को कृषि केंद्र पर दिखाने से उसको बीज आसानी से उपलब्ध हो जाएगा इस योजना से किसानों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं है

See also  गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत 20 नवंबर तक राजगीर नगर क्षेत्र के सभी संस्थानों को पीएचईडी देगा कनेक्शन

Leave a Comment